Breaking News

भारत में इस बाइक को लगातार मिल रहा है अच्छा रिस्पॉन्स, 42 प्रतिशत बढ़ी सेल,देखे तस्वीरे…

ऑटो इंडस्ट्री में स्लोडाउन के बावजूद KTM ने ओवरऑल सेल्स में पॉजिटिव ग्रोथ रजिस्टर की. मई 2019 में 2018 की अपेक्षा KTM ने 42.81 प्रतिशत ग्रोथ पंजीकृत की. खास बात यह है कि KTM की सेल्स में इजाफा होने का सबसे बड़ा कारण 125 Duke की सेल है. यह बाइक पिछले वर्ष नवंबर में लॉन्च की गई थी. लॉन्च होने के बाद से ही यह बाइक बहुत ज्यादापॉप्युलर हो गई  मौजूदा वक्त में यह कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक है. भारत में इस बाइक को लगातार अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मई महीने में बाइक की 2,228 यूनिट्स बिकीं. यह कंपनी की सबसे अफोर्डेबल परफॉर्मेंस ओरिएंटेड बाइक है. इसीलिए इसे हिंदुस्तान में बहुत ज्यादा पसंद की जा रही है.

कीमत बढ़ने के बाद भी डिमांड कायम 
भारत में इस बाइक की बहुत ज्यादा मांग है. अप्रैल महीने में इस बाइक की मूल्य में 7 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. इसके बावजूद बाइक की डिमांड में कमी नहीं आई. अब इस बाइक की मूल्य 1.25 लाख है. इस बाइक की पॉप्युलैरिटी को देखते हुए कंपनी ने KTM ने RC 125 भी लॉन्च की थी जो इस बाइक का फेयर्ड वर्जन है.

इन खूबियों से लैस है KTM 125 Duke

केटीएम 125 ड्यूक में 124.7cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है. यह इंजन 9,250rpm पर 14.5hp की क्षमता  8,000rpm पर 12Nm टॉर्क जनरेट करता है.इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है. इस बाइक में सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है. ब्रेकिंग की बात करें, तो नयी बाइक के फ्रंट में 300 mm डिस्क  रियर में 230 mm डिस्क दिया गया है.

200 ड्यूक की तरह दिखने वाली इस बाइक को अलग बनाने के लिए इसमें दोबारा डिजाइन किए गए ग्राफिक्स दिए गए हैं. इस स्ट्रीट नेक्ड बाइक में ट्रेली फ्रेम, ऐल्युमिनियम स्विंगआर्म, फ्रंट में 43 mm अपसाइड डाउन फोर्क्स  रियर में 10-स्टेप अजस्टेबल मोनोशॉक है. केटीएम 125 ड्यूक की सीट हाइट 818 mm  इसका वजन 148 किलोग्राम है. नयीबाइक के माइलेज की जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन 124.7cc का इंजन होने के कारण बेहतर माइलेज मिलता है.

About News Room lko

Check Also

शेयर बाजार में मजबूती; सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा, निफ्टी 22200 के करीब

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में मजबूती दिखी। सुबह 9 ...