Breaking News

दो दर्जन युवाओं को रोजगार से जोड़ते हुए संघ स्वयंसेवकों ने युवाओं को भेंट किया “कोयला प्रेस”

औरैया। युवाओं को रोजगार से जोड़ने के अभियान के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने रविवार को जिले के करीब दो दर्जन युवाओं को कपड़ों पर प्रेस कर जीविका चलाने के लिए कोयले से चलने वाली प्रेस वितरित की। इससे पहले करीब एक दर्जन युवाओं को हाथ ठेला व सब्जियों की व्यवस्था कर रोजगार की राह पर आगे बढ़ाया गया था। वहीं दो दर्जन से अधिक युवाओं को बार्बर किट देकर सैलून खोलने के लिए भी संघ स्वयंसेवक ने इमदाद दी है।

रविवार को दिबियापुर के नारायणी मंडपम में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक मधुराम, प्रांत सेवा प्रमुख डॉ. सत्यप्रकाश, जिला प्रचारक पीयूष जी,जिला कार्यवाह अवनीश, प्रदीप कुमार मिश्र , मुकलेश आदि की मौजूदगी में दिबियापुर, बेला, बिधूना व अन्य क्षेत्रों से पहुंचे स्वरोजगार के इच्छुक युवाओं को प्रेस भेंट की गई।

जिला प्रचारक पीयूष कुमार ने कहा कि संघ स्वयंसेवक की ओर से निरंतर सेवा के प्रकल्प चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत लॉक डाउन में जरूरतमंद लोगों को रोजगार से जोड़ने की मुहिम के तहत सेवा का यह कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर संघ स्वयंसेवक कन्हैयालाल मोदी, विवेक, प्रियम, नरेश भदोरिया, समाजसेवी राघव मिश्र, जीवाराम, प्रशांत आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

रिपोर-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने किया स्वाभिमानी नारी सम्मान समारोह का आयोजन

लखनऊ। बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन (Baidehi Welfare Foundation) एवं हयात हॉस्पिटल एवं नर्सिंग इंस्टीट्यूट (Hayat Hospital ...