Breaking News

इस वजह से एक टांग पर कूदते हुए स्टेज पर पहुंचीं रश्मिका, फिर भी विक्की की खूब सराहना की

तेलुगु फिल्मों में अपना चार्म दिखाने के बाद अब रश्मिका मंदाना बॉलीवुड में भी छा गई हैं। रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ के बाद एक्ट्रेस फिल्म ‘छावा’ में अब विक्की कौशल के साथ नजर आने वाली हैं। ये फिल्म शिवाजी महाराज पर आधारित है। बीते दिन फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। रश्मिका ट्रेलर लॉन्च में शामिल होने के लिए हैदराबाद से व्हीलचेयर पर मुंबई आईं। इवेंट में लंगड़ाते और उछलते हुए उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान उनके को-एक्टर विक्की कौशल उनका सहारा बने। अब वीडियो देखने के बाद लोग जानना चाह रहे हैं कि एक्ट्रेस को आखिर हुआ क्या था जो वो इस तरह उछलकी-कूदती नजर आईं। वहीं दूसरी ओर लोग विक्की कौशल की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।

 

कूद-कूदकर आईं रश्मिका

सामने आए वीडियो में रश्मिका मंदाना रेड और गोल्डन कलर के भारी सूट में नजर आ रही हैं। उन्हें मंच तक पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत करते देखा जा सकता है। वो अपने एक पैर पर कूदते हुए मंच पर चढ़ती हैं। उनको आस-पास खड़े लोग सहारा देते हैं। मंच पर मौजूद विक्की कौशल उन्हें स्टेज पर चढ़ाते हैं और फिर उनका हाथ थामे रखते हैं। एक्ट्रेस मंच पर चढ़न के बाद भी हॉप करती नजर आती हैं। रश्मिका को ऐसा करता देख सोशल मीडिया यूजर्स खासा खुश नहीं हैं। कई लोग ऐसा करने की वजह पूछ रहे हैं तो वहीं कई लोग एक्ट्रेस की आलोचना कर रहे हैं कि वो जरा भी शालीन नहीं लगीं। एक शख्स ने पूछा, ‘आखिर ये ऐसा क्यों कर रही हैं।’ वहीं एक शख्स ने लिखा, ‘अगर इतनी तकलीफ थी तो ये क्यों आईं।’ वहीं एक और यूजर ने लिखा, ‘क्या मजबूरी थी कि इन्हें कूदना पड़ा।’ एक नेटिजन ने लिखा, ‘इससे बेहतर होता ये नीचे ही बैठ जाती या व्हीलचेयर ले लेती।’

रोल्स रॉयस की दीवानी, भोपाल को यूरोप जैसा बनाना चाहती थीं, सैफ से था खून का रिश्ता

इस वजह से रश्मिका का हुआ ये हाल

फिल्म में रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई भोसले की बड़ी भूमिका निभा रही हैं। फिलहाल इस वीडियो को देखने के बाद लोग विक्की कौशल की काफी तारीफें कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि वो जेंटलमैन हैं। एक शख्स ने लिखा, ‘विक्की सच में अच्छे इंसान हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘विक्की का जवाब नहीं।’ बता दें, कुछ दिनों पहले रश्मिका मंदाना ने सोशल मीडिया पर अपडेट दी थी कि उनके पैर में फ्रैकचर हो गया है। जिम करते हुए उनके पैर में चोट आई थी, जिसकी वजह से उन्हें अपनी अगली फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग भी टालनी पड़ी थी। फिलहाल अब वो रिकवर कर रही हैं और ‘छावा’ की प्रमोशन्स का हिस्सा बनी हैं। फिल्म 14 फरवरी 2025 को रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय खन्ना भी अहम रोल में हैं।

https://youtu.be/HrChEH5QSME?si=ENejUGPtkS660_U7

About reporter

Check Also

रोल्स रॉयस की दीवानी, भोपाल को यूरोप जैसा बनाना चाहती थीं, सैफ से था खून का रिश्ता

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान अब घर आ गए हैं। लीलावती अस्पताल में हुई सर्जरी ...