Breaking News

नेता जी की 129वीं जयंती पर गौरक्षा प्रदेश प्रभारी ने किया रक्तदान


सुल्तानपुर। गुरुवार को राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह ने 23 जनवरी को ‘पराक्रम दिवस’ के अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती पर जिला मेडिकल कॉलेज में रक्तदान करके पराक्रम दिवस धूमधाम से मनाया।

रोल्स रॉयस की दीवानी, भोपाल को यूरोप जैसा बनाना चाहती थीं, सैफ से था खून का रिश्ता

जिले में दस हजार से अधिक बीमार निराश्रित गौवंशों को सुरक्षित सेवा कर चुके सर्वेश सिंह ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की अहम भूमिका रही।

भारत की आजादी में नेताजी द्वारा गठित आजाद हिद फौज का योगदान यह देश कभी भूल नहीं सकता। नेता जी के नेतृत्व में गठित अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री नेताजी रहे, इस तरह से देखा जाए तो भारत के पहले प्रधानमंत्री नेताजी सुभाष बाबू ही हैं।

गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती पर राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी व आजाद समाज सेवा समिति के प्रवक्ता सर्वेश कुमार सिंह सनातनी ने जिले के मेडिकल कॉलेज के ब्ल्ड बैंक में रक्तदान कर यह संदेश दिया की सुभाष चंद्र बोस ने नारा दिया था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा के नारे को साकार किया।

मैच जीतने के बाद खुश हुए कप्तान सूर्यकुमार, इन खिलाड़ियों की सराहना करते हुए दिल से की तारीफ

साथ ही साथ उन्होंने कहा कि नेताजी ने बिना सत्ता बिना पैसे के पूरे विश्व में सभी जाति धर्म संप्रदाय के लोगों को संगठित कर आजाद हिंद सेना का निर्माण कर देश को आजादी दिलाया। और पूरे विश्व पर भारत देश का पताका फहराया था। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन को आज की युवा पीढ़ी को अपनाने की आवश्यकता है।

About reporter

Check Also

इस वजह से एक टांग पर कूदते हुए स्टेज पर पहुंचीं रश्मिका, फिर भी विक्की की खूब सराहना की

तेलुगु फिल्मों में अपना चार्म दिखाने के बाद अब रश्मिका मंदाना बॉलीवुड में भी छा ...