लोक कल्याण की योजनाओं का क्रियान्वयन सरकार का दायित्व होता है। इस समय केंद्र व राज सरकार के द्वारा ऐसी अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। किंतु इसके व्यापक लाभ के लिए समाज का योगदान भी आवश्यक होता है। इसके माध्यम से योजनाएं जरूरतमंदों तक सहजता से पहुंच सकती है।
राज्यपालआनन्दी बेन पटेल ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के उत्थान हेतु केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा अनेक प्रयास किये जा रहे है। इन प्रयासों में समाज द्वारा भी योगदान दिया जाना चाहिए। जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को भ्रमण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र पर ड्राई राशन वितरण व्यवस्था, प्राथमिक विद्यालयों में मिड डे मील एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण से सम्बंधित जानकारी लेनी चाहिए।
इस संबन्ध में कोई समस्या हो तो उसका समाधान भी करना चाहिए। आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से मुजफ्फरनगर के पचहत्तर आंगनबाडी केन्द्रों को गोद लेने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को जल एवं विद्युत का उचित उपयोग करना चाहिए ताकि विभिन्न संसाधनों को आगामी पीढ़ी हेतु संरक्षित किया जा सके।
आनंदीबेन पटेल ने मुजफ्फरनगर भ्रमण के दौरान वन स्टॉप सेन्टर पर स्थापित बैकिंग पटल स्टेट बैंक ऑफ इण्डियाआधार पंजीकरण केन्द्र,वन स्टॉप सेन्टर का रिसेप्शन कक्ष, रिपोर्टिंग पुलिस चौकी,मेडिकल कक्ष, अल्पावास गृह,रसोई इत्यादि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दियेे।
रिपोर्ट-डॉ. दिलीप अग्निहोत्री