Breaking News

भाषा विवि में हुआ दीक्षोत्सव का आगाज़

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में 18 नवंबर को होने वाले नवम दीक्षांत समारोह से पूर्व कुलपति प्रो एनबी सिंह के कुशल मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय परिसर में दीक्षोतसव, 2024 का आयोजन 11-16 नवंबर 2024 तक किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा आज दिनांक 11 नवंबर 2024 को पारंपरिक खेल रस्सीकूद (महिला वं पुरुष) एवं गोला फेंक (महिला वं पुरुष) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ कुलपति महोदय द्वारा किया गया।

जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को मिली मेडिकल बेल, धनशोधन मामले में बंबई हाईकोर्ट से राहत

भाषा विवि में हुआ दीक्षोत्सव का आगाज़

रस्सीकूद प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में 9 एवं महिला वर्गए 5 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। रस्सीकूद प्रतियोगिता (पुरुष) में प्रथम स्थान अक्षत बाजपई ने, द्वितीय स्थान आशीष शर्मा ने एव्ं तृतीय स्थान गौरव कुमार ने प्राप्त किया। रस्सीकूद प्रतियोगिता (महिला) में बरीरा युमन प्रथम, अनमता बनो द्वितीय एव्ं मोहिनी देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक प्रतियोगिता पुरुष वर्ग मे 13 एवं महिला वर्ग मे 13 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

Please watch this video also

गोला फेंक प्रतियोगिता (पुरुष) में प्रथम स्थान मोo वसीम ने, द्वितीय स्थान हरे कृष्णा ने एवं तृतीय स्थान अक्षत बाजपाई ने प्राप्त किया।गोला फेंक प्रतियोगिता (महिला) मे सुषमा प्रथम, श्रद्धा पाण्डे द्वितीय एवं बरीरा युमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का संचालन मोo शारिक प्रभारी-शारीरिक शिक्षा विभाग एवं डॉ नलिनी मिश्र, सदस्य-स्पोर्ट्स क्लब द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता का निर्णायन डॉ हसन मेहदी, सहायक आचार्य (अस्थाई) शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रो चंदना डे, संयोजक-दीक्षोतसव कार्यक्रम 2024 एवं डॉ नीरज शुक्ल, उपाध्यक्ष क्रीड़ा परिषद द्वारा उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गयी।

भाषा विवि में हुआ दीक्षोत्सव का आगाज़

दीक्षोत्सव समारोह के पहले दिन

Technovation: द केएमसी स्पार्क 4.0 इवेंट का सफ़ल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संयोजन डॉ शान-ए-फातिमा, सहायक प्रोफेसर, कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग ने किया, जबकि आयोजन का नेतृत्व डॉ आरके त्रिपाठी, निदेशक, इंजीनियरिंग फैकल्टी ने किया। इस आयोजन में बी.टेक (CSE), AIML, AI एंड डेटा साइंस, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, बायोटेक्नोलॉजी और फार्मेसी की कुल 20 टीमों ने भाग लिया, जिसमें लगभग 70 छात्रों ने अपनी प्रतिभागिता दी।

छात्रों ने ड्रोन, रोबोट, माइक्रोमाउस, स्वचालित सिंचाई प्रणाली, टनल स्कैनिंग रोबोट इत्यादि जैसे 24 शानदार प्रोजेक्ट्स स्वयं बनाए और उनको प्रदर्शित किया। इस मौके पर कुलपति प्रो एनबी सिंह ने सभी प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण किया और छात्रों की सराहना करते हुए उनके प्रोजेक्ट्स को भविष्य में और बेहतर बनाने के लिए अपने गहन सुझाव एवं टिप्पणियां भी दीं।

भाषा विवि में हुआ दीक्षोत्सव का आगाज़

इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में प्रो सैयद हैदर अली (एचओडी, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट), डॉ मजहर खलीक (एचओडी, कंप्यूटर एप्लीकेशन) और डॉ रजा अब्बास हैदरी (सहायक प्रोफेसर, कंप्यूटर एप्लीकेशन) ने भूमिका निभाई।

Please watch this video also

यह आयोजन विद्यार्थियों के नवाचार, तकनीकी कौशल और उनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने वाला रहा और सभी प्रतिभागियों को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ रुचिता सुजॉय चौधरी, डॉ पूनम, डॉ शचींद्र शेखर, डॉ प्रिया, डॉ चेतना इत्यादि शिक्षक सहित भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...