Breaking News

दुनिया की सबसे ऊंची जगह माउंट एवरेस्ट पर पहुंचा कोरोना, पर्वतारोही की रिपोर्ट पॉजिटिव- हेलीकॉप्टर से ले जाया गया अस्पताल

कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप दुनिया की सबसे ऊंची जगह एवरेस्ट की चोटी पर भी पहुंच गया है। यहां माउंट एवरेस्ट के आधार शिविर में ठहरे नॉर्वे के एक पर्वतारोही के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उसे हेलीकॉप्टर से काठमांडू के एक अस्पताल ले जाया गया है। पर्वतारोही एर्लेंड नेस्ट ने शुक्रवार को ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि उनके 15 अप्रैल को संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। उसके बाद बृहस्पतिवार को हुई जांच में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है और वह फिलहाल नेपाल में एक स्थानीय परिवार के साथ रह रहे हैं।

The Viral Photo of Mount Everest: The Untold Accounts of the People Who  Were There | GQ

इसे लेकर अनुभवी गाइड ऑस्ट्रियन लुकास फर्नबैश ने चेताया कि अगर सबकी जांच कर तत्काल एहतियाती कदम नहीं उठाए गए तो आधार शिविर में मौजूद हजारों पर्वतारोहियों, गाइड, सहायकों आदि में संक्रमण फैल सकता है। उन्होंने कहा कि संक्रमण फैलने से पर्वतारोहण के सबसे अच्छे समय मई से ठीक पहले इसके सीजन को पहले ही खत्म किया जा सकता है।

7 Things You Should Know About Mount Everest - HISTORY

उन्होंने कहा, हमें फिलहाल आपात स्थिति में आधार शिविर में बड़े पैमाने पर जांच करनी चाहिए, सभी की जांच होनी चाहिए, सभी टीमों को अलग-अलग रखा जाना चाहिए, उनके बीच कोई संपर्क नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, इसे तत्काल करने की जरूरत है, वरना बहुत देर हो जाएगी।

About Aditya Jaiswal

Check Also

विश्व दर्शन दिवस के अवसर पर नवयुग में कार्यक्रम आयोजित

लखनऊ। विश्व दर्शन दिवस के अवसर पर आज नवयुग कन्या महाविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग सत्यं ...