Breaking News

देश के इन राज्यों में एक बार फिर पीक पर पहुंचे कोरोना केस लेकिन दिल्ली के लिए आई राहत की खबर

कोरोना केस के मामलों में केरल की स्थिति पहले की तुलना में जरूर सुधरी दिख रही है, लेकिन दूसरे राज्यों से तुलना किया जाए, तो चिंता बढ़ जाती है. मौतें भी ज्यादा केरल में ही हो रही हैं. ये ग्राफ अभी भी 70 से 90 के बीच बना हुआ है.

पिछले 24 घंटे की बात करें तो केरल में कोरोना वायरस के 8,538 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 71 ऐसे लोग रहे जिन्होंने इस महामारी के आगे अपना दम तोड़ दिया. राहत की बात ये है कि केरल ने अभी भी अपनी टेस्टिंग कम नहीं की है.

टीकाकरण के मामले में भी केरल अच्छा करता दिख रहा है. पहली डोज तो 94.3 प्रतिशत लोगों को लग चुकी है, वहीं दोनों डोज 47.8 फीसदी लोगों ने ले ली है. अब जैसे-जैसे टीकाकरण की रफ्तार बढ़ती जाएगी, राज्य में कोरोना के मामले भी कम होने शुरू हो जाएंगे.

राजधानी दिल्ली की बात करें तो वहां तो कोरोना अब कंट्रोल में दिखाई दे रहा है. पिछले 24 घंटे में सिर्फ 37 नए मामले सामने आए हैं और किसी ने भी अपनी जान नहीं गंवाई है.

About News Room lko

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...