Breaking News

देश में 1 करोड़ के पार पहुंचा कोरोना संक्रमण का आंकड़ा, 95.50 लाख लोग हुये स्वस्थ

भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ के पार पहुंच गया है. हालांकि देश में लगातार छठवें दिन कोरोनो के 30 हजार से कम मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 25,152 नए संक्रमित मरीज आए हैं. वहीं 347 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. हालांकि राहत की बात है कि पिछले 24 घंटों के दौरान 29,885 मरीज कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ हो गए हैं. इनमें से अब तक 1,45,136 लोगों की मौत हो गई है. कुल एक्टिव केस घटकर 3.8 लाख हो गए. अब तक कुल 95.50 लाख लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार 18 दिसंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 16 करोड़ कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए. देश में पॉजिटिविटी रेट 7 प्रतिशत है. 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक्टिव केस 20,000 से कम हैं और 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक्टिव केस 20,000 से ज्यादा हैं.

वहीं राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले 22 दिनों से लगातार कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हो रही हैं. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी रेट 95 प्रतिशत से ज्यादा है. एक्टिव केस 3.5 प्रतिशत से भी कम है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

सपा ने मेरठ के प्रत्याशी भानु प्रताप का टिकट काटा, नया प्रत्याशी वैश्य, दलित या मुस्लिम समाज का होगा!

समाजवादी पार्टी ने मेरठ से अपने प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह का टिकट काट दिया है। ...