देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 410,461 हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के अब 169,451 एक्टिव केस हैं. वहीं कोरोना से अब तक 13,254 मरीजों की जान जा चुकी है. हालांकि राहत की बात ये है कि अब तक 227,755 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.
देश में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. अबतक इस वायरस से 2,27,705 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. देश का रिकवरी रेट 55.4 प्रतिशत है. वहीं आईसीएमआर ने कहा कि शनिवार को 190,730 कोविड टेस्ट हुए, जो अब तक सबसे ज्यादा हैं. अब तक 680,226 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं.
दिल्ली में 3,630 नए मामले सामने आये हैं, वहीं महाराष्ट्र में भी रिकार्ड 3,874 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में कोरोना के 77 मरीजों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 2,112 हो गई है. महाराष्ट्र में अब 1,28,205 मामले हैं, वहां शनिवार को 160 मौतों के बाद, मरने वालों की संख्या 5,894 तक पहुंच गई.
मुंबई में 1,190 नए मामले आए हैं और 136 लोगों की मौत हुई. तमिलनाडु में 2,396 नए मामले सामने आए हैं. 38 नई मौतों के साथ यहां मरने वालों का आंकड़ा 700 के पार चला गया है. इनमें चेन्नई में हुईं 200 से ज्यादा मौतें शामिल नहीं हैं. राज्य में 56,845 मामले सामने आ चुके हैं.