कोरोना वायरस की चपेट में आई पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का संक्रमण लगतार बढ़ता जा रहा है. दुनिया में अब तक 89 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं इसके संक्रमण से अब तक 4.66 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. के पार पहुंच गया है.
जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में पिछले 24 घंटो में पांच हजार से ज्यादा मौतें हुईं हैं. वहीं पिछले एक दिन में लगभग दो लाख से ज्यादा लोग इस संक्रमण का शिकार हुए हैं. हालांकि राहत की बात है कि पूरी दुनिया में अब तक इस संक्रमण से 4738542 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
फिलहाल अमेरिका पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का एपिसेंटर बना हुआ है. इसके संक्रमण से यहां अब तक 2330578 लोग संक्रमित हो चुके हैं. अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इज़ाफा हो रहा है. पिछले एक दिन में यहां 36 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. वहीं लगभग 500 से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई है. अमेरिका के बाद ब्राजील दूसरा देश हैं, जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार है. ब्राजील में इस महामारी से अब तक 50 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.