Breaking News

देश में कोरोना ने लगाई लंबी छलांग, एक दिन में आए 11 हजार के करीब नए मामले

देश में कोरोना की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। कोरोना ने एक दिन में छलांग लगाने की अपनी ही गति को पीछे छोड़ दिया है। अब यह संख्या 10 हजार के आंकड़ें को भी पार कर गई है। बता दें कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 10,956 नए मामले सामने आए हैं वहीं 396 मौतें हुई हैं।

इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 2 लाख 97 हजार 535 हो गई है। जिसमें 1 लाख 41 हजार 842 मामले सक्रिय हैं और 1 लाख 47 हजार 195 लोग ठीक हो चुके हैं। बता दें कि इस महामारी से 8 हजार 498 लोगों की मौत हुआ है।

कोरोना के सबसे अधिक केस महाराष्ट्र से सामने आए हैं। यहां कुल मरीजों का आंकड़ा 97 हजार 648 हो गया है, जिसमें से 3590 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 46 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि करीब 48 हजार एक्टिव केस है।

उत्तर प्रदेश में मरीजों का आंकड़ा 12 हजार को पार कर गया है। यहां कोरोना की चपेट में आकर 345 लोग जान गंवा चुके हैं। गनीमत की बात है कि यहां एक्टिव केस की संख्या, ठीक होने वाले केस की संख्या से कम है। राज्य में अभी 4451 एक्टिव केस है, जबकि 7292 लोग ठीक हो चुके हैं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

दाल बाटी बनाते समय रखें इन बातों का ध्यान, खाकर हर कोई चाटता रह जाएगा उंगलियां

जब भी राजस्थान का नाम जहन में आता है तो वहां के कल्चर, रहन-सहन, खान ...