औरैया। जिले में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से पिछले तीन सप्ताह से कोरोना संक्रमण की गति धीमी पड़ गई है, जिस कारण जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या में निरंतर कमी आ रही है। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 1299 रह गई है।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार जिले में पिछले सप्ताह 720 नये मरीज निकले तो 934 मरीज कोरोना को मत दे स्वस्थ्य हुए हैं जबकि 24 लोगों की मृत्यु भी हुई है। इससे पूर्व के सप्ताह में 951 नये मरीज निकले थे तो 1267 मरीज कोरोना को मात दे स्वस्थ्य हुए थे जबकि 24 लोगों की मृत्यु भी हुई थी। उसके पूर्व के सप्ताह में 1408 नये कोरोना मरीज निकले थे तो 1659 मरीज कोरोना को मात दे स्वस्थ्य हुए थे जबकि 28 लोगों की मृत्यु हुई थी।
यानि पिछले तीन सप्ताह में 2079 कोरोना संक्रमित नये मरीज मिले तो 3860 मरीज कोरोना को मात दे स्वस्थ्य भी हुए हैं वहीं 76 लोगों की मृत्यु भी हुई है। जिन्हें मिलाकर कोरोना संक्रमित मृतकों की कुल संख्या 147 हो गई है। जिले में अब तक मिले कुल 9808 कोरोना संक्रमित मरीजों में 8362 ठीक हो चुके हैं जबकि 1299 मरीज एक्टिव हैं। जिले में अब तक कुल 162046 सैम्पल (आरटीपीसीआर) लिए जा चुके हैं जिनमें 155659 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है वहीं 1142 सैम्पल प्रतीक्षारत हैं।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर