देश में कोरोना वैक्सीन की किल्लत के बीच अच्छी खबर है. कोविड टास्क फोर्स के प्रमुख डॉ विनोद कुमार पॉल ने कहा है कि दिसंबर तक सभी नागरिकों को टीका लगाने के लिए देश के पास पर्याप्त वैक्सीन होगी. गुरुवार को उन्होंने कहा है कि अगस्त से दिसंबर के बीच 216 करोड़ डोज उपलब्ध होंगे. पॉल ने कहा इस लिहाज से हर भारतीय को टीका लगने के बाद भी पर्याप्त डोज बाकी होंगे.
डॉ वीके पॉल ने कहा कि भारत और भारतीय के लिए अगस्त से दिसंबर के बीच कुल मिलाकर 216 करोड़ डोज का निर्माण किया जाएगा. इस बात में कोई संदेह नहीं है कि जैसे-जैसे हम आगे बढ़ते जाएंगे, वैक्सीन सभी के लिए उपलब्ध होगी. सरकारी डेटा के अनुसार देश में 17.72 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं.
गौरतलब है कि जनवरी में भारत ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड को मंजूरी दी थी. बीते महीने रूस की स्पूतनिक-वी को भारत में आपातकालीन उपयोग की अनुमति के लिए सिफारिश की गई थी. पॉल ने कहा स्पूतनिक वी पहले ही भारत आ चुकी है. उन्होंने कहा कि मैं यह कहते हुए खुश हूं कि हमें उम्मीद है कि यह अगले हफ्ते तक बाजार में आ जाएगी. हमें उम्मीद है कि रूस से मिली सीमित सप्लाई की बिक्री अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी.
इस दौरान पॉल ने वैक्सीन रोडमैप से जुड़े आंकड़े भी पेश किए हैं. हालांकि, इनमें फाइजर-बायोएनटेक, जॉनसन एंड जॉनसन, मॉडर्ना और चीन की सिनोफार्म का नाम नहीं है. बीते अप्रैल में सरकार ने ऐसी वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की सिफारिशों को अनुमति दी थी, जिन्हें अमेरिका, यूरोप, जापान और ब्रिटेन के नियामकों ने पास कर दिया है. इनमें वे वैक्सीन भी शामिल होंगी, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन की आपातकालीन इस्तेमाल की सूची में शामिल हैं.b