Breaking News

बिहार के इस जिले में फिर से अपने पांव पसार रहा कोरोना वायरस 5 नए संक्रमित, कुल संख्या पहुंची ….

बिहार के गया में कोरोना वायरस फिर से अपने पांव पसार रहा है। गया के ग्रामीण क्षेत्र डुमरिया में  मंगलवार को कोरोना के नए 5 संक्रमित मरीज मिले हैं। अब यहां कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 17 हो गई है। वहीं, संक्रमण बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।

मंगलवार को नए 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की आरटीपीसीआर जांच की गई। जांच में पॉजिटिव होने पर सभी को आइसोलेट कर दिया गया है। संक्रमित पाए गए लोगों में खासी-बुखार के लक्षण मिले है। संक्रमित मरीज गया जिले के ही रहने वाले हैं।

सिविल सर्जन रंजन सिंह ने खुद कोरोना वार्ड का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि सोमवार को दर्जन भर लोगों का आरटीपीसीआर जांच किया गया था। मंगलवार को इसकी रिपोर्ट आई है, जिसमें पांच पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी को आइसोलेट किया गया है। इनमें से किसी की भी स्थिति गंभीर नहीं है। सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना को लेकर पैनिक होने की जरूरत नहीं है। जानकारी के मुताबिक जांच में 12 विदेशी पॉजिटिव मिले थे और अब 5 लोग गया के रहने वाले संक्रमित मिले हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 17 हो गई है।

About News Room lko

Check Also

देश भर में चुनाव की बयार… पर यहां है इंतजार, सरकार और उपराज्यपाल की रस्साकशी में अटका ‘दरबार’

नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव अब शुक्रवार को नहीं होगा। उपराज्यपाल ...