कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया है. उन्होंने सरकार को क्रूर तक कह डाला.
प्रियंका गांधी ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में किसानों को बातचीत के लिये बुलाती है और उन पर आंसू गैस के गोले बरसाती है. यही नहीं कांग्रेस नेता ने सरकार को घेरते हुये कहा कि सरकार के अडिय़ल रवैये के चलते 60 किसानों की जान जा चुकी है.
प्रियंका ने ट्वीट करते हुये कहा कि किसान कैसे विश्वास करे इस क्रूर सरकार पर? आपको बता दें कि किसान आंदोलन को एक महीने से ज्यादा होने जा रहा है.
कृषि कानून के विरोध में किसान दिल्ली की सीमा पर धरने पर बैठे हैं और कानून को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. इससे पहले किसानों से छह दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन सहमति बनती नहीं दिख रही है.