Breaking News

बिधूना में सेवा पखवाड़ के तहत कोविड वैक्सीनेशन मेगा कैम्प का आयोजन किया गया, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे मौजूद

बिधूना। भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना में कोविड वैक्सीनेशन प्रिकाॅशन डोज हेतु मेगा कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प का शुभारंभ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने फीता काटकर किया।

इस मौके भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने वैक्सीनेशन रूम में जाकर वैक्सीन लगवाने हेतु आये नागरिकों का हालचाल भी जाना। साथ ही सभी नागरिकों से कहा कि उनके परिवार के जिन सदस्यों ने अभी तक कोविड़ वैक्सीन नहीं लगवायी है। वह उन्हें कोविड वैक्सीन अवश्य लगवा दें। जिससे आप लोगों के परिवार के सभी सदस्य कोरोना जैसी घातक बीमारी से सुरक्षित हो जायें। इस मौके पर भाजपा नेता अमित मिश्रा, रमेश चन्द्र गुप्ता, मंडल अध्यक्ष आशीष वर्मा आदि भाजपा कार्यकर्ता आदि भी मौजूद रहे।

वहीं चिकित्सा अधीक्षक डा. सिद्धार्थ वर्मा ने कहाकि आज मेगा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके ऐसे लाभार्थियों जिन्हें छह माह का वक्त हो गया है। उन्हें निःशुल्क प्रिकाॅशन डोज लगाई जा रही है। इस मौके पर डाॅ. कृपा शंकर, डाॅ. दीप्ति पाण्डेय, चीफ फार्मासिस्ट अवधेष सेंगर, फार्मासिस्ट विवेक गुप्ता, सचिन दिवाकर, लैब टेक्नीशियन अंकिता त्रिपाठी, पिंकल दुबे, राजीव कुमार, शिवम कुमार, आशुतोष कुमार, विवेक राजपूत सहित अन्य अस्पताल स्टाॅफ मौजूद रहा।

वहीं भिखरा केन्द्र पर भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक कुनाल तिवारी की देखरेख में कोविड वैक्सीनेशन का मेगा कैम्प लगाया गया।

रिपोर्ट-राहुल तिवारी

About Samar Saleel

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...