Breaking News

प्रेमी से विवाह करने के लिए बहू ने अपने ही घर में डलवा दिया डाका

गाजियाबाद। जनपद के मुरादनगर में पांच दिन पहले हुई लाखों की चोरी के मामले में एक सनसनीखेज़ खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक घर की बहु ने ही पूरे परिवार को चाय में नशीला गोली देकर पहले उन्हें बेहोश किया और फिर प्रेमी से चोरी करवा दी। पुलिस ने आरोपी महिला व उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है।

मामला मुरादनगर थानांतर्गत सुराना गांव का है। थानाप्रभारी अमित कुमार ने बताया कि गत पांच दिसम्बर की रात को ब्रह्म यादव के मकान में चोरी हुई थी। पीडि़त सचिन की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। थानाप्रभारी ने बताया कि जब मामले की जांच शुरू की तो कई चौकाने वाली बात सामने आई। उन्होंने बताया कि ब्रह्म यादव का मकान चारों और से घिरा हुआ और उसमें दीवार फांदकर अंदर प्रवेश कर पाना सम्भव नहीं है।

परिवार के सभी लोगों के मोबाइल सर्विलांस पर लगाए गए। जिसमें सचिन की पत्नी शिवानी की एक मोबाइल नम्बर पर लगातार बात हो रही थी। जिस समय चोरी का समय बताया जा रहा था, उससे दस मिनट पहले भी उस नंबर पर बात हुई थी। इसके बाद शिवानी से पूछताछ शुरू की गई। सख्ती से पूछताछ उसने बताया कि शादी पहले एक युवक के साथ संबंध थे। वो उससे ही शादी करना चाहती थी, लेकिन परिजनों ने सचिन के साथ कर दी। सचिन से शादी के एक साल बाद भी शिवानी अपने प्रेमी के साथ लगातार सम्पर्क में रही।

इसबीच ब्रह्म यादव की भांजी की शादी होने वाली थी। भात देने के लिए परिजनों ने नकदी व जेवरात घर पर ही रखे थे। शिवानी ने यह बात अपने प्रेमी रोहित पुत्र जगपाल निवासी गांव बलेनी जिला बागपत को बताई। इसके बाद दोनों ने मिलकर चोरी की योजना बनाई। पांच दिसम्बर की रात को शिवानी ने चाय में नीद की गोली मिलाकर सबको पीला दिया। जब सब लोग सो गए तो रोहित मकान के अंदर आ गया। इसके बाद शिवानी ने घर के अंदर रखे जेवरात व नकदी रोहित को दे दिया। चोरी दिखाने के लिए मकान की छत पर लगे दरवाजे की कुंडी तोड दी गई। छह दिसम्बर की सुबह को सबसे लेट शिवानी ही सो कर उठी थी, जिससे कोई शक नहीं करे।

सीओ महिपाल सिंह ने बताया कि वादी सचिन की पत्नी शिवानी व उसके प्रेमी रोहित पुत्र जगपाल निवासी गांव बलेनी जिला बागपत को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी का माल बरामद कर लिया गया है। साथ ही मामले की जाँच की जा रही ताकि पता लगाया जा सके कि इस घटना में उनके साथ कोई अन्य शामिल तो नहीं था।

About Samar Saleel

Check Also

क्षेत्रीय किसान मेला व प्रदर्शनी में बोले कृषि मंत्री – भहजपा सरकार में किसानों की आय हुई दोगुनी

अयोध्या (जय प्रकाश सिंह)। माँ कामाख्या धाम महोत्सव (Maa Kamakhya Dham Mahotsav) पर आयोजित दो ...