लखनऊ। बेटी दिवस के अवसर पर रविवार को दया करुणा फाउंडेशन ने अलीगंज में पुरनिया रेलवे क्रासिंग के निकट झुग्गी बस्तियों के नागरिकों को बेटियों के महत्व और समाज में उनके योगदान के लिए जागरूक किया।
फाउंडेशन की अध्यक्षा दीप्ति जेटली ने इस अवसर पर कहा कि बेटियां हमारे परिवार, समाज और राष्ट्र की मूलाधार हैं। बेटियों से ही हम सब का अस्तित्व है। इसलिए हमें अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए बेटियों के अस्तित्व की रक्षा करनी होगी।
इस अवसर पर बेटियों को फल, कपड़े, खाने का सामान, कापी, पेंसिल, मास्क और सेनेटाइजर आदि वितरित किए गये। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्षा दीप्ति जेटली, रेणु सिंह ,प्रतीक श्रीवास्तव, हेमलता जी का भी सहयोग रहा। बता दें कि संस्था की अध्यक्षा दीप्ति जेटली विगत 8 वर्षों से महिलाओं बेटियो की शिक्षा और विकास के लिए कार्य कर रही हैं। बच्चो ने बेटी दिवस पर बहुत सुंदर ड्राइंग भी बनाई और नृत्य भी किया।