गुजरात। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने आज ऐसा शब्द प्रयोग किया है जिससे पूरी सियासत में भूचाल मच गया है। पीएम मोदी के खिलाफ नीच शब्द का प्रयोग करके वह अब पूरे देश के लोगों के निशाने पर आ गये हैं। दूसरी ओर खतरे को भांपते हुए राहुल गांधी के दफ्तर ने ट्वीट करते हुए कहा है कि “बीजेपी और प्रधानमंत्री कांग्रेस पर हमला करने के लिए नियमित रूप से गंदी भाषा का इस्तेमाल करते हैं। कांग्रेस की एक अलग संस्कृति और विरासत है। प्रधानमंत्री के लिए मणिशंकर अय्यर ने जिस भाषा और लहजे का इस्तेमाल किया है, मैं उसे ठीक नहीं मानता हूं। उन्होंने जो कहा, कांग्रेस और मैं दोनों ही उनसे इसके लिए माफी की उम्मीद करता हूं।” इसके साथ कांग्रेस अब अपने बचाव में लगी हुई है। इसके पहले भी कांग्रेस के यही नेता मणिशंकर ने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘चायवाला’ कहकर संबोधित किया था। ऐसे में कांग्रेस के नेताओं की ऐसी भाषा से कांग्रेस की बौखलाहट सामने आने लगी है।
Tags Abusive Attack BJP Congress leader country culture dirty language ghostal heritage lowly Mani Shankar Aiyar Modi PM Prime Minister scandal tea woven Tweet
Check Also
वायनाड में प्रियंका चार लाख से ज्यादा वोटों से आगे; नांदेड़ में कांग्रेस-भाजपा में लड़ाई
नई दिल्ली। महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के साथ ही आज 13 राज्यों की 46 ...