फिरोजाबाद। जनपद के शिकोहाबाद थानांतर्गत प्रेम नगर कॉलोनी मुस्तफाबाद रोड निवासी आदित्य कुमार की नीचे ही सर्राफा की दुकान है। बीती देर रात करीब डेढ़ बजे कुछ अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान का शटर उठाकर चोरी करने लगे, इतने में शोर सुनकर दुकान के ऊपर बनी मंजिल पर सो रहे आदित्य का परिवार जाग गया। चोरी रोकने के उद्देश्य से छत से ईंट पत्थर फेंकने लगा, जिस पर नीचे से चोरो की तरफ से फायर किया गया और एक गोली आदित्य के दाहिने हाथ मे लग गई, चोर चोरी करके मौके से भाग गए, आदित्य की तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
वहीं बीती देर रात ही जैसे ही एसएसपी अजय कुमार को घटना की जानकारी हुई वे घायल आदित्य से भेंट करने गए। उन्होंने घटनास्थल का भी मौका मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने बताया घायल आदित्य खतरे से बाहर हैं, घटना के खुलासे को तीन टीमें गठित कर दी गई हैं। कुछ महत्वपूर्ण सुराग भी मिले हैं, शीघ्र ही घटना का अनावरण सुनिश्चित किया जाएगा।
रिपोर्ट-मयंक शर्मा