बाराबंकी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। थाना टिकैतगंज के मझेला गांव निवासी ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह भाजपा कार्यकर्ता है। इन्होंने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ कार से शनिवार की सुबह लखनऊ से बाराबंकी लौट रहे थे।
सुबह करीब 11 बजे केवाड़ी मोड़ पर वह लोग लघुशंका के लिए रुके थे। इसी दौरान वहां पर मो. जसीम उर्फ बाबू निवासी ग्राम सरथरा नगर कोतवाली अपने एक साथी के साथ आया और अभद्रता करने लगा।
स्वामी प्रसाद मौर्या के समर्थन में आए ये लोग, लखनऊ में जलाई गईं रामचरितमानस की प्रतियां
विरोध करने पर उसने अपने साथियों मो. समीम, इस्तीयाक, सलमान, नदीम सहित दो दर्जन लोगों को बुला लिया और उसकी पिटाईकरने लगे। बताया कि गला दबा कर उसे मारने की कोशिश की गई। कार में रखे पचास हजार रुपये भी लेकर चले गए। आरोप है कि हमलावरों ने जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बाराबंकी नगर कोतवाली क्षेत्र में केवाड़ी मोड़ पर कुछ लोगों ने भाजपा कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला करते हुए मारपीट की। आरोप है कि हमलावर कार में रखे पचास हजार रुपये भी ले गए हैं। हमलावरों ने जान से मारने की धमकी दी है।