पाकिस्तान में हुए घातक सुसाइड हमले में 10 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में आठ पुलिसवाले भी शामिल हैं। वहीं, 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की आशंका भी जताई जा रही है। जियो न्यूज के मुताबिक यह हमला काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट पुलिस थाने के बाहर हुआ है।
गौरतलब है कि बीते कुछ अरसे में पाकिस्तान में आतंकी घटनाओं में जबर्दस्त इजाफा हुआ है। इन घटनाओं में पुलिस और सुरक्षा में तैनात लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। वहीं, सुरक्षा एजेंसियों ने भी आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है।
यह थाना स्वात जिले के कबाल कस्बे में है। जानकारी के मुताबिक दो धमाकों ने थाने की बिल्डिंग उड़ा दी। खैबर पख्तूनवा के जनरल ऑफ पुलिस अख्तर हयात खान ने कहा कि इस धमाके के बाद पूरे प्रांत की पुलिस सतर्क हो गई है। बिल्डिंग ढह जाने के चलते यहां की बिजली व्यवस्था पर भी असर पड़ा है।