Breaking News

गर्भवती महिला की उपचार के दौरान मौत, ससुरालियों पर मारपीट करने का आरोप

औरैया। जिले के अजीतमल क्षेत्र में एक गर्भवती महिला की उपचार के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने पर मायके पक्ष ने ससुरालियों पर मारपीट करने व उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अजीतमल क्षेत्र के गांव कोठी कस्बा जाना निवासी गुरदीप की शादी सन् 2014 में फफूंद क्षेत्र के गांव फक्कड़पुर निवासी प्रीती (35) के साथ हुई थी जो कि पिछले छह माह से गर्भवती थी और पिछले करीब एक माह से बीमार चल रही थी। ससुरारीजन उसका इलाज करा रहे थे आराम न मिलने पर उसे आगरा के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

प्रीती की मौत की जानकारी होते ही गांव पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस को जानकारी देते हुए ससुरारीजनों पर प्रीती के साथ मारपीट करने व उसके इलाज में लापरवाही बरतने और उसकी हत्या का आरोप लगाया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामसहाय ने बताया कि महिला काफी दिनों से बीमार चल रही थी, आगरा के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, छह माह का बच्चा उसकी पेट में था। जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...