Breaking News

चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 900 पार, 40 हजार संक्रमित

चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 900 से पार हो गई है, जबकि कन्फर्म मामलों की संख्या भी बढ़कर 40,000 से पार हो गई है। चीनी प्रशासन ने सोमवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों और शिंजियांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्प्स से रविवार को कोरोनवायरस संक्रमण के कन्फर्म 3,062 नए मामलों और 97 मौतों की जानकारी मिली है।

सिन्हुआ ने चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के हवाले से बताया कि इन मौतों में 91 हुबेई प्रांत में, अनहुई में दो, हीलोंगजियांग, जियांग्झी, हेनान और गांसू प्रांतों में एक-एक मौत हुई है। आयोग ने कहा कि रविवार को 4,008 नए संदिग्ध मामले सामने आए। रविवार को ही 296 मरीज गंभीर रूप से बीमार पड़ गए और 632 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

चीन में कोरोनावायरस के पुष्ट हुए मामलों की संख्या रविवार मध्य रात्रि तक 40,171 तक पहुंच गई। आयोग ने कहा कि इस बीमारी से कुल 908 लोगों की मौत हो चुकी है। आयोग ने कहा कि 6,484 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है और 23,589 लोगों के वायरस से संक्रमित होने का संदेह है। ठीक होने के बाद कुल 3,281 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

आयोग ने कहा कि 3,99,487 लोगों के कोरोनावायरस पीड़ितों से करीबी संपर्क में होने का पता चला है, उनमें से 29,307 को रविवार को चिकित्सा निगरानी से छुट्टी दे दी गई है, जबकि 1,87,518 अन्य अभी भी चिकित्सा निगरानी में हैं।

रविवार के अंत तक, हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र (एसएआर) में एक की मौत सहित 36 मामलों की पुष्टि हुई, जबकि 10 मकाऊ एसएआर में और ताइवान में 18 मामलों की पुष्टि हुई है। मकाऊ और ताईवान में एक-एक मरीज को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

अमेरिका में अवैध तरीके से प्रवेश करने वाले भारतीय नागरिक की मौत, गिरफ्तारी के बाद हिरासत केंद्र में थे

अवैध तरीके से अमेरिका आने वाले भारतीय नागरिक की अटलांटा में मौत हो गई। संघीय ...