इस साल की क्रिकेट और बॉलीवुड की सबसे बड़ी खबर रही है विराट और अनुष्का की शादी। सभी फिल्मी सितारों और क्रिकेटर्स ने अनुष्का और विराट को शुभकामनाएं दी लेकिन इस बीच दीपिका पादुकोण कही नजर नहीं आईं।
एक दौर में अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह के डेटिंग के चर्चे थे। फिर कहा गया था कि कुछ ही दिनों में दोनों का ब्रेकअप हो गया। उसके बाद रणवीर को दीपिका का साथ मिला। जाहिर है ऐसे में दीपिका-अनुष्का के संबंध कैसे ठीक रहते!
Tags Anushka bollywood Breakup cricket Dating Film stars Ranveer singh virat
Check Also
उर्वशी रौतेला पर ‘जात’ और ‘घुसपाईथिया’ के उनके सह-कलाकार विनीत कुमार सिंह कहते हैं, ‘मैं उर्वशी रौतेला की 10% भी नहीं हूं’
Entertainment Desk। भारत की सबसे कम उम्र की सुपरस्टार और आइकन उर्वशी रौतेला (Icon Urvashi ...