औरैया। जिले में कोरोना पीड़ित पत्रकार रामनरेश तिवारी की मृत्यु पर पत्रकारों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए सरकार से उनके परिजनों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है।
दिबियापुर क्षेत्र के गांव उमरसाना निवासी पत्रकार रामनरेश तिवारी (39) जिला मुख्यालय की रिपोर्टिंग करने के साथ परिवार के मुखिया भी थे। कोरोना संक्रमित होने के बाद सांस लेने में आ रही दिक्कत के चलते वह जिला अस्पताल चिचौली में भर्ती हुए थे आज शाम उनके निधन की सूचना आने पर जनपद के सभी पत्रकार स्तब्ध रह गए और सभी ने एक स्वर से सरकार से मांग की है कि स्वर्गीय तिवारी के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाये।
मांग करने वाले पत्रकारों में सुरेश मिश्रा, हिमांशु गुप्ता, सुनील गुप्ता, राजीव शुक्ला, मुनीश त्रिपाठी, विवेक विश्नोई, दिनेश कुशवाह, पुष्पक शुक्ला, विशाल त्रिपाठी, गौरव चतुर्वेदी, मनोज दुबे, अमित चौबे, सौरभ पोरवाल, अरविन्द पाण्डेय, राघवेन्द्र प्रताप गौर, संजय सेंगर जुबली, सुरेन्द्र मिश्रा व शिव प्रताप सेंगर, हरगोविन्द सिंह सेंगर, शशांक गुप्ता, रेनू गुप्ता, कौशलेन्द्र पोरवाल शंकर, आशीष सविता, आशीष भदौरिया, अरूण सक्सेना आदि शामिल हैं।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर