Breaking News

निर्देशक के घर तोड़फोड़

अलीगढ़। फिल्म पद्मावती को लेकर पिछले दिनों चल रहा हंगामा अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ था कि अब एक और फिल्म को लेकर बवाल शुरू हो गया। इस फिल्म का नाम गेम ऑफ अयोध्या है। फिल्म में बाबरी मस्जिद के विध्वंस से जुड़ी है। जिससे गेम ऑफ अयोध्या फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे आरएसएस से जुड़े संगठन हिंदू जागरण मंच ने अलीगढ़ के सिविल लाइन्स में बने फिल्म के निर्देशक सुनील सिंह के घर पर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की। यही नहीं फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने निर्देशक के घर के बाहर ताला लगाकर घर के बाहर कालिख पोत दी। मंच के कार्यकर्ताओं का कहना है कि फिल्म के ट्रेलर में तथ्यों के साथ खिलवाड़ करते हुए गलत ढ़ंग से पेश किया गया है। हालांकि फिल्म में बाबरी मस्जिद ढ़हाने के समय की एक लव स्टोरी को लिया गया है। यह फिल्म 24 नवंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन सेंसर बोर्ड ने रोक लगा दी थी। जिसके कारण यह अभी तक रिलीज नहीं हो सकी थी। फैसले के खिलाफ उन्होंने फिल्म सर्टिफिकेशन अपीलेट ट्रिब्यूनल का रुख किया। जहां फैसला उनके पक्ष में आया है। फिल्म को पूरे भारत में 8 दिसंबर को रिलीज करने का फैसला लिया गया है। हिंदू जागरण मंच के सचिव ने कहा कि मैंने फिल्म का ट्रेलर देखा है। जिसमें साइट पर मंदिर नहीं दिखाया गया है औऱ न ही वहां पर मूर्तियां थी। जिसको लेकर अब अलीगढ़ के सिनेमाघरों में फिल्म को रिलीज नहीं होने देने को लेकर विहिप की ओर से अन्य संगठनों ने भी प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया है। जिससे अलीगढ़ एसएसपी राजेश पाण्डेय ने फिल्म के निर्देशक के घर के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया है।

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...