Breaking News

ट्रंप के प्रतिबंध के खिलाफ प्रदर्शन

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सेना में ट्रांसजेंडर सैनिकों पर अचानक लगाए गए प्रतिबंध का विरोध करने के लिए बुधवार को प्रदर्शनकारी न्यूयॉर्क में सैन्य भर्ती स्टेशन पहुंचे और उस प्लाजा में इकट्ठे हुए जिसका नाम समलैंगिक अधिकारों के प्रतीक रहे हार्वे मिल्क के नाम पर रखा गया है। टाइम्स स्क्वेयर पर सैंकड़ों लोग यूएस आर्म्ड फोर्सेस भर्ती स्टेशन के इर्दगिर्द जुटे। उनके पास तख्तियां थीं जिन पर लिखा था ‘‘विरोध’’।
यहां वक्ताओं ने प्रतिबंध के खिलाफ आवाज उठाई और उसकी निंदा की। प्रतिबंध की घोषणा ट्रंप ने ट्वीटर के जरिए की थी। एक प्रदर्शनकारी येल लेबेरमान ने कहा कि ट्रांसजेंडर लोग ‘‘सेवा देने के लिए पूरी तरह से योग्य हैं’’ और युद्ध ‘‘शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक क्षमता’’ से संबंधित होता है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि प्रतिबंध सेवारत ट्रांसजेंडर सैनिकों पर लागू होगा या नहीं।

 

About Samar Saleel

Check Also

पहलगाम हमले के बाद सतर्क हुआ अमेरिका, यात्रियों के लिए नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी

न्यूयॉर्क/वाशिंगटन: अमेरिका ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अपने नागरिकों के ...