Breaking News

देवरिया : बालिका गृह में चल रहा था देह व्यापार

लखनऊ। बिहार की तरह यूपी के देवरिया स्थित बालिका गृह से संचालित बड़े देह व्यापार रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। रविवार रात यह मामला तब उजागर हुआ, जब इस बालिका गृह से भागकर एक बच्ची ने महिला थाने जाकर पुलिस से गुहार लगाई।

एसपी देवरिया के निर्देश पर

एसपी देवरिया के निर्देश पर संस्था से 24 बच्चों व महिलाओं को मुक्त कराते हुए उसे सील कर दिया गया। संचालिका, अधीक्षक समेत तीन को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि 18 बच्चे अब भी इस संस्था से गायब हैं, जिनके बारे में पता लगाया जा रहा है।मां विंध्यवासिनी महिला प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान के द्वारा संचालित बाल गृह बालिका, बाल गृह शिशु, विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण एवं स्वाधार गृह देवरिया की मान्यता को शासन ने स्थगित कर दिया है। इसके बाद भी संस्था में बालिकाएं, शिशु व महिलाओं को रखा जा रहा था। रविवार को बालिका गृह से बेतिया (बिहार) की रहने वाली एक बालिका प्रताड़ना के चलते भाग निकली। किसी तरह वह महिला थाने पहुंची और थानाध्यक्ष से आपबीती बताई।

ये भी पढेंः-गड्ढों में गुम National Highway हुआ जानलेवा

 

About Samar Saleel

Check Also

कृषि मंत्री ने आयोजित किया प्री-खरीफ 2025 की कार्यशाला

Lucknow,(दया शंकर चौधरी)। उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Agriculture Minister Surya ...