Breaking News

हर घर तिरंगा सभी दिलों में जागृत करेगा देश भक्ति : अपर जिलाधिकारी

औरैया की अपर जिलाधिकारी वि/रा रेखा एस. चौहान ने बताया है कि आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर भारत सरकार द्वारा 11 अगस्त से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम किया जाना है।

जिसमें सरकारी कार्यालयों, भवनों, प्रतिष्ठित स्थलों, दुकानों एवं घरों पर तिरंगा फहराया जाना है। उन्होंने सभी जनपद वासियों से हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए अपने दायित्वों के तहत तिरंगे को फहराने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि इस कार्यक्रम से सभी युवा, बच्चों एवं बुजुर्गों में देशभक्ति का भाव जागृत होगा, इसलिए सभी लोगों का दायित्व है कि स्वयं व आस-पास के लोगों को 11 अगस्त से 17 अगस्त तक अपने भवनों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करें। 15 अगस्त को सेटेलाइट द्वारा भारत देश का सेटेलाइट फोटो लिया जाएगा।

जिसके लिए भारत देश में अधिक से अधिक तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसा मौका बड़ी मुश्किल से ही प्राप्त होता है। इसीलिए सभी लोगों से अनुरोध है कि इस महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दें।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर 

About Samar Saleel

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...