चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2023 के 29वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। पारी का 13वां ओवर लेकर आए महेश तीक्षणा की पांचवी गेंद पर मार्क्रम बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, मगर इस जादुई स्पिनर ने हैदराबाद के कप्तान को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। ऐसे में गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर सीधा धोनी के दस्तानों में गई।
इस कैच के साथ सीएसके के कप्तान टी20 क्रिकेट में बतौर कीपर सबसे अधिक कैच लेने वाले खिलाड़ी बने। धोनी अभी तक क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में बतौर विकेट कीपर 208 कैच लपक चुके हैं। उन्होंने इस लिस्ट में क्विंटन डी कॉक को पछाड़ा है जिनके नाम 207 कैच हैं।
वह टी20 क्रिकेट में बतौर विकेट कीपर अब सबसे अधिक कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक को पछाड़ा है जो आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स का हिस्सा हैं। धोनी ने यह खास उपलब्धि एसआरएच के कप्तान एडन मार्क्रम का कैच पकड़कर हासिल की। बता दें, इस मैच में चेन्नई ने हैदराबाद को 7 विकेट से धूल चटाते हुए सीजन-16 का अपना चौथा मुकाबला जीता।