चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी एक झलक देखने के लिए फैंस लंबे समय तक इंतजार करते हैं। लेकिन भारत और सीएसके के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू का मानना है कि धोनी के प्रति प्रशंसकों की दीवानगी का आलम अब हानिकारक जुनून में बदलता जा रहा है जो किसी अन्य बल्लेबाज के लिए अच्छा नहीं है।
रायुडू बोले- दर्शक सिर्फ धोनी की बल्लेबाजी देखना चाहते हैं
रायुडू ने कहा कि दर्शक सिर्फ अपने थाला को बल्लेबाजी करते देखना चाहते हैं। चेन्नई के इस पूर्व बल्लेबाज का मानना है कि फैंस पहले धोनी का समर्थन करते हैं और सीएसके का। रायुडू का कहना है कि इससे भविष्य में टीम की ब्रांडिंग को नुकसान पहुंच सकता है क्योंकि टीम हमेशा एक खिलाड़ी के इर्द-गिर्द घूमती रही है। मालूम हो कि धोनी 43 साल की उम्र में आईपीएल 2025 में अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर हिस्सा ले रहे हैं।
रायुडू ने कहा, यह किसी नए बल्लेबाज के लिए बहुत बड़ी चुनौती होती है। दर्शकों का समर्थन अभूतपूर्व होता है लेकिन जब आप खेलने के लिए मैदान पर उतरते हो तब आपको पता चलता है कि यह समर्थन चेन्नई सुपर किंग्स से पहले महेंद्र सिंह धोनी के लिए है। यह बिल्कुल स्पष्ट है और सही भी है क्योंकि पिछले कुछ वर्षों से टीम को इसी तरह से तैयार किया गया है। उन्हें थाला नाम सही दिया गया है और उन्होंने चेन्नई की तरफ से अपना प्रभाव छोड़ा है। उन्होंने चेन्नई की टीम के लिए जो कुछ किया है उससे लोग उन्हें प्यार करते हैं।
पिछले साल छोड़ी थी सीएसके की कमान
धोनी ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था और वह पिछले साल उन्होंने अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव भी किया था। धोनी ने आईपीएल 2024 सीजन से ठीक पहले सीएसके की कप्तानी छोड़ दी थी और ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का कप्तान बनाया था। धोनी सातवें या आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर रहे हैं और उन्हें मैच में 10-15 गेंद का ही सामना करने मिलता है। धोनी लंबे समय तक बल्लेबाजी नहीं करते हैं और इसलिए दर्शक उनका बेसब्री से इंतजार करते हैं और जब वह मैदान पर उतरते हैं तो दर्शक अति उत्साहित हो जाते हैं।