Breaking News

भारत की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले आईबीएसए शिखर सम्मेलन की तैयारियों के लेकर हुई चर्चा

भारत-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका (आईबीएसए) के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के बीच बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक हुई। इस उद्घाटन बैठक की मेजबानी भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने की। 25 अगस्त 2021 को ब्रिक्स के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के बीच हुई बैठक के एक दिन बाद आयोजित हुए इस त्रिपक्षीय सहयोग मंच की बैठक को काफी अहम बताया जा रहा है। इस बारे में भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि बैठक में समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध और साइबर सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।

एनएसए अजीत डोभाल ने उठाया समुद्री सुरक्षा का मुद्दा

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह बैठक भारत की अध्यक्षता में होने वाले आईबीएसए शिखर सम्मेलन की तैयारियों के लेकर बुलाई गई थी। “जनसांख्यिकी और विकास के लिए लोकतंत्र” के विषय पर आयोजित होने वाले इस शिखर सम्मेलन के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी होंगे। मंत्रालय ने कहा कि आईबीएसए देशों के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों की यह पहली बैठक थी, जो दुनिया में बढ़ती राजनीतिक और सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने के लिए तीनों देशों के बीच घनिष्ठ सहयोग के महत्व को दर्शाता है।

पहली बार आयोजित हुई आईबीएसए के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों की बैठक

भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि बैठक में शामिल सभी शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने सहमति व्यक्त की कि आतंकवाद, विशेष रूप से देश प्रायोजित सीमा पार आतंकवाद मौजूदा वक्त में वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है और इसे एकजुट प्रयासों के माध्यम से लड़ा जाना चाहिए। इस दौरान वे खुफिया जानकारी साझा करने संबंधित राष्ट्रीय एजेंसियों के बीच आदान-प्रदान और क्षमता निर्माण में सहयोग को बढ़ाने पर भी सहमत हुए।
समुद्री सुरक्षा विषय भारत के लिए काफी अहम हैं।

भारत की अध्यक्षता में हुई संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की मीटिंग के पहले दिन ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस विषय को सदस्य देशों के समक्ष उठा चुके हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि आईबीएसए की बैठक में समुद्री सुरक्षा की पहचान भावी सहयोग के एक महत्वपूर्ण क्षेत्र के रूप में की गई। इस दौरान समुद्री डकैती, नशीली दवाओं और मानव तस्करी से निपटने के लिए तंत्र को मजबूत करने पर सहमति बनी।

बैठक में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के अलावा ब्राजील के सुरक्षा अधिकारी जनरल ऑगस्टो हेलेना रिबेरो परेरा और दक्षिण अफ्रीका के उप राज्य सुरक्षा मंत्री नसेडिसो गुडएनफ कोडवा ने भाग लिया।

भारत ने पहली बार मिलन में शामिल होने के लिए ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका को दिया न्योता: बैठक में भारत ने 2022 में होने वाले ‘मिलन’ नौसैनिक अभ्यास के लिए ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका को भी आमंत्रित किया। यह पहली बार है जब भारत ने अपने सबसे बड़े नौसैनिक अभ्यास में शामिल होने के लिए इन देशों को भी न्योता दिया है। साथ ही बैठक में भारत-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका समुद्री (आईबीएसएएमएआर) अभ्यास के अगले दौर को जल्द से जल्द आयोजित करने को लेकर सहमति बनी। इसके अलावा भारत ने तीनों देशों के रक्षा उद्योग के बीच सहयोग को बढ़ाने का प्रस्ताव रखा, जिसमें पोत निर्माण अहम था।

   

शाश्वत तिवारी

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस के सर्वाधिक 169 छात्र जेईई मेन्स परीक्षा में सफल, JEE एडवान्स में होंगे शामिल

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के मेधावी छात्रों ने एक बार फिर से ‘जेईई मेन्स’ परीक्षा ...