Breaking News

जिलाधिकारी ने किया क्वारंटीन सेन्टर का निरीक्षण

सुलतानपुर। जिलाधिकारी सी. इन्दुमती ने आज कोविड-19 के दृष्टिगत केएनआईटी सुलतानपुर स्थित एल-1 फैसेलिटी क्वारंटीन केयर सेन्टर का निरीक्षण किया। सेन्टर के प्रोफेसर मेघनाथ छात्रावास के हाल सहित 29 कमरों में 70 बेड है, जिसमें पर्याप्त शौंचालय एवं बाथरूम उपलब्ध है।

चिकित्सकों के लिये एक कक्ष अटैच बाथरूम अलग से उपलब्ध है, जिसमें 2 बेड की व्यवस्था है। परिसर में स्थित आर्यभट्ट छात्रावास के दो बड़े हाल में 30 बेड की व्यवस्था की गयी है, जिसमें 08 शौंचालय भी उपलब्ध है।

सभी कमरों में रोशनी व पंखों की पर्याप्त व्यवस्था है, जिसका उपयोग कभी भी किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को समस्त व्यवस्था अद्यतन रखने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशा.) हर्ष देव पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सीबीएन त्रिपाठी, केएनआईटी के निदेशक जे.पी. पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-संतोष पांडेय

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...