खालसा पंथ का साजना दिवस (बैसाखी पर्व) 14 अप्रैल बृहस्पतिवार को ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्री गुरु नानक देव जी, नाका हिण्डोला, में बड़ी श्रद्धा व हर्षोल्लास से मनाया जायेगा।
- Published by- @MrAnshulGaurav
- Wednesday, April 13, 2022
लखनऊ। खालसा पंथ का साजना दिवस (बैसाखी पर्व) 13 एवं 14 अप्रैल को, ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्री गुरु नानक देव जी श्री गुरु सिंह सभा नाका हिन्डोला, लखनऊ में बड़ी श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि इस अवसर पर शाम का विशेष दीवान 6.30 बजे रहिरास साहिब के पाठ से आरम्भ हुआ जो रात्रि 10 बजे तक चला। इसमें शबद कीर्तन और कथा व्याख्यान के कार्यक्रम हुए। विशेष रुप से पधारे रागी जत्थे भाई राजेश सिंह हजूरी रागी, श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर वालों नें शबद हरि अमृतपान करहु साध संंग, मन त्रिपतासै कीरतन प्रभ रंगि। कीर्तन गायन कर संगत को निहाल किया। भाई सतनाम सिंह हजूरी रागी, श्री दरबार साहिब शबद अमृत पीवहु सदा चिर जीवहु हरि सिमरत अनद अनंता।
पंथ प्रसिद्ध प्रचारक डाक्टर हरप्रीत कौर खालसा प्रचारक शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर साहिब गुरमति विचारों ने खालसा पंथ के साजना दिवस पर कथा व्याख्यान किया। जिसमें गुरमति संगीत अकेडमी के बच्चों ने शबद कीर्तन गायन किया। कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने बताया कि सिमरन साधना परिवार की ओर से बैसाखी समागम को समर्पित हर उम्र वर्ग के लिए जपुजी साहिब जुबानी, लिखित एवं व्याख्या प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 48 बच्चे-बच्चियों, महिलाओं एवं पुरुषों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में विजयी होने वालों को 14 अप्रैल बैसाखी पर्व में पुरुस्कृत किया जायेगा। दीवान की समाप्ति के उपरान्त हरमिंदर सिंह टीटू महामंत्री और हरविंदर पाल सिंह नीता उपाध्यक्ष की देखरेख में गुरू का लंगर श्रद्धालुओं में वितरित किया गया।
खालसा पंथ का साजना दिवस (बैसाखी पर्व) 14 अप्रैल बृहस्पतिवार को ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्री गुरु नानक देव जी, नाका हिण्डोला, में बड़ी श्रद्धा व हर्षोल्लास से मनाया जायेगा। कार्यक्रम में पंथ प्रसिद्ध रागी जत्थे भाई सतनाम सिंह एवं भाई राजेश सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर से गुरबाणी कीर्तन गायन करेंगे।
डाक्टर हरप्रीत कौर खालसा प्रचारक शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर साहिब गुरमति विचार व्यक्त करेंगी। प्रातः 9.30 बजे गुरूद्वारा साहिब में अमृत संचार अमृतसर के पांच प्यारों द्वारा करवाया जायेगा। दोपहर 12 बजे से गुरू का लंगर वितरित किया जायेगा।
रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी