Breaking News

अल्ट्रासाउंड पर डीएम हुए सख्त

अमेठी। अमेठी के जिलाधिकारी योगेश कुमार से आज जब अमेठी सी एच सी मे अल्ट्रासाउंड बंद होने पर सवाल किया गया तो उंहोने बताया कि शासन का फैसला है कि 6 माह , एक साल की ट्रेनिंग करने वाले डॉक्टर अल्ट्रासाउंड नही कर सकेगे केवल रेडियोलाजिसट ही अल्ट्रासाउंड करने के लिए मान्य है। ज्ञात हो कि सरकार के इस फैसले से लोगों की मुश्किलें बढ सकती है संजय गांधी चिकित्सालय मुंशीगंज सहित कई नीजि अस्पतालो एंव अल्ट्रासाउंड सेंटरो पर ट्रेनिंग के चिकित्सक अल्ट्रासाउंड करते है जिनकी रिपोर्ट को सरकार ने अमान्य करते हुए ऐसे चिकित्सको पर रोक लगा दी है।सूत्रों की माने तो जिले मे कोई रेडियोलाजिसट चिकित्सक नही है ऐसे मे मरीजो की मुश्किलें बढना निश्चित है ।
रिपोर्ट:तारकेशवर मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

सुलझा हुआ, सेवाभावी नेता राम नाईक: सुमित्रा महाजन

• 90 वर्ष पूर्ति पर राम नाईक का अभिनंदन समारोह अत्यंत सुलझा हुआ, सेवाभावी संघ ...