Breaking News

डीएम-एसपी ने किया निर्माणाधीन फायर स्टेशन का निरीक्षण

औरैया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने अजीतमल हाईवे के समीप बन रहे फायर स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यदाई संस्था सीएनडीएस फर्रुखाबाद के जेई अंकित कुमार के द्वारा बताया गया कि फायर स्टेशन 3 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से बनाया जा रहा है।

जिसमें अभी तक एक करोड़ 72 लाख रुपए प्राप्त हुए हैं। जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने निरीक्षण के दौरान बैरक में चार्जिंग प्वाइंट लगाने, अलमारी की मरम्मत व बाथरूम के दरवाजे में नमी न घुसे इस वजह से एलुमिनियम लगाने के निर्देश दिए।

बाथरूम में गर्म पानी के लिए गीजर लगाने के निर्देश दिए। टेंपल की बोरिंग की गहराई बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ में उन्होंने कहा फायर स्टेशन की पुताई की जाए। निर्माण की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान डीएफओ व सीओ अग्निशमन मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

यूपी सरकार के मंत्री बोले- वोटबैंक के चक्कर में अपने कुल को कलंकित और पुरखों को लज्जित कर रहे अखिलेश

Lucknow। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) द्वारा पिछले दिनों गौशालाओं को ...