Breaking News

इस क्राइम थ्रिलर को मिस न करें, हर सीन से दहल उठेगी रूह

इन दिनों लोगों में क्राइम थ्रिलर फिल्में और वेब सीरीज देखने का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। इनमें से कुछ इतनी बेहतरीन है जो आपको हमेशा याद रहने वाली है। अगर आप भी क्राइम थ्रिलर फिल्मों और सीरीज के दीवाने हैं तो ओटीटी पर इस वीकेंड इन्हें देख सकते हैं। इस लिस्ट में विजय सेतुपति की ‘महाराज’ से लेकर ‘क्रिमिनल जस्टिस’ का नाम भी शामिल है। ओटीटी पर मौजूद इन क्राइम थ्रिलर को देखने के बाद आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएगे। इन सीरीज और मूवीज में जमकर खून-खराबा, मारकाट और खतरनाक सीन्स दिखाए गए है।

 

क्रिमिनल जस्टिस

पंकज त्रिपाठी, विक्रांत मैसी, कीर्ति कुल्हारी जैसे कलाकारों से सजी ‘क्रिमिनल जस्टिस’ वेब सीरीज ब्रिटिश शो पर आधारित है और इसमें एक इंसान के कानूनी संघर्ष को दिखाया गया है जो एक कत्ल के इल्जाम में बुरी तरह से फंस जाता है। इसे हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

महाराजा

विजय सेतुपति और अनुराग कश्यप की फिल्म ‘महाराजा’ एक एक्शन, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर फिल्म है, जिसने देश-विदेश के बॉक्स बॉक्स पर जबरदस्त कमाई की है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर घर बैठे देख सकते हैं।

द फैमिली मैन

‘द फैमिली मैन’ के दो सीजन आ चुके हैं और दोनों ही सुपरहिट रहे। इस सीरीज के पहले सीजन में मनोज बाजपेयी, प्रियामणि नजर आए जबकि दूसरे सीजन में सामंथा रुथ प्रभु भी नजर आई। ये एक मिडिल क्लास शख्स की कहानी है जो पुलिस ऑफिसर है और अपने परिवार-काम के बीच बैलेंस बनाने की कोशिश करता है। इस सीरीज को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

फ्रेडी

कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ‘फ्रेडी’ 2022 में रिलीज हुई थी। सस्पेंस और थ्रिलर पर बेस्ड इस कहानी को देख आप भी हैरान हो जाएंगे। ‘फ्रेडी’ में कार्तिक के साथ अलाया फर्नीचरवाला बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई दी थीं। इसे जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

कबड्डी वर्ल्ड कप 2025: सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, अब इस टीम से होगी कड़ी भिड़ंत

दिल्ली क्राइम

2 सीजन के बाद ‘दिल्ली क्राइम’ का अब तीसरा सीजन भी चर्चा में है। ये निर्भया रेप केस पर आधारित है। इसमें दिल्ली पुलिस की कहानी को दिखाया गया है। इस सीरीज में शेफाली शाह, रसिका दुग्गल, आदिल हुसैन जैसे सितारे हैं। आप इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

About reporter

Check Also

Actress Rashami Desai ने ज़ी5 के ‘हिसाब बराबर’ में शानदार प्रदर्शन से जीता दर्शकों का दिल, प्रशंसकों को अटूट समर्थन के लिए दिया धन्यवाद

Entertainment Desk। अभिनेत्री रश्मि देसाई (Actress Rashami Desai) ने हाल ही में ज़ी5 की नवीनतम ...