मुंबई की एक अदालत ने टीवी अभिनेत्री प्रत्युषा बनर्जी पर बनी एक लघु फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी। पिछले साल अभिनेत्री ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी। अभिनेत्री के पूर्व प्रेमी अभिनेता-निर्माता राहुल राज सिंह ने फिल्म की रिलीज रोकने के लिये अदालत का रूख किया था। राहुल के वकील श्रेयस मिथारे ने बताया, ‘‘अदालत ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है और निर्देशक काम्या पंजाबी एवं निर्माता नीरू शाह को उनका जवाब दाखिल करने के लिये कहा है।
Tags actrees film Pratyusha benerji short Stop
Check Also
दो बार नेशन अवॉर्ड जीत चुकी, शादी से पहले हुई प्रेग्नेंट
बॉलीवुड की दुनिया आम लोगों की दुनिया से काफी अलग है। फिल्मों में आने वाली ...