औरैया। दिव्यांग बच्चों के सहायक उपकरण वितरण शिविर के दौरान दरियांव निवासी पूजा पत्नी कमलेश ने जिलाधिकारी से मिलकर अपनी आपबीती बताई।
उन्होंने जिलाधिकारी को बताया कि उनके पति दो साल से घर नहीं आ रहे हैं वह अपना और अपने बच्चों का पेट भीख मांग कर भर रही हैं। इस पर जिलाधिकारी ने मौके पर ही उसे फल एवं आर्थिक सहायता दी एवं सरकारी योजनाओं के लाभ हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने राशन कार्ड बनाए जाने हेतु जिला पूर्ति अधिकारी एवं आवास के लिए परियोजना निदेशक को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने सीडीओ को निर्देश दिए कि एन आर एल एम के माध्यम से इनको महिला स्वयं सहायता समूह में जोड़ा जाए। इस पर फरियाद लेकर पहुंची महिला ने जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर