Breaking News

क्या आप भी नहीं करते हैं अपने Google Chrome की सफाई तो पढ़े ये जरुरी खबर

कंप्यूटर पर इंटरनेट चलाते वक्त कई लोगों की आदत होती है कि वे बार-बार ब्राउजर के वेब पेज को रिफ्रश करते हैं जबकि ब्राउजर खुद ब खुद रिफ्रेश हो सकता है। जब भी हम इंटरनेट को ब्राउज करते हैं हमारा कंप्यूटर विजिट किये गए पेज के कुछ हिस्सों और पेज पर मौजूद तस्वीरों को याद कर लेता है.

इसकी मदद से आप जब भी दोबारा उस साइट पर विजिट करते हैं आपका पेज जल्दी से खुल जाता है. इसी को Cache या फिर Cache Memory कहते हैं.अगर आप अपने कंप्यूटर में क्रोम और मोजिला जैसे ब्राउजर का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते हैं। ब्राउजर में इसे इंस्टॉल करने के बाद आपको ऊपर वाली पट्टी में क्लिक करना होगा जिससे आप समय सेट करने का विकल्प आ जाएगा।

  • अपने पीसी पर Chrome ओपन और ऊपरी दाएं कोने में तीन-डॉट बटन पर .
  • More Tool का चयन करें और ब्राउज़िंग डेटा साफ करें.
  • इन सभी बॉक्स का चयन करें: Browsing History, Download History, Cookies और अदर साइट डेटा.
  • आप अगर चाहें तो Basic Setting पर जाकर सभी खानों को दोबारा Re Check कर सकते हैं और समय के अनुसार भी ब्राउजिंग हिस्ट्री साफ कर सकते हैं.
  • अब जाकर Clear Data पर .

About News Room lko

Check Also

पीएनबी ने पीएसीएफ पर हस्ताक्षर कर जलवायु उत्तरदायित्व के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को किया मजबूत

पंजाब नैशनल बैंक (PNB), सार्वजनिक क्षेत्र में देश के प्रमुख बैंक ने वैश्विक स्तर पर ...