फिल्मी दुनिया में रीमेक बनाना आज के दौर में चलन सा हो गया है। अक्सर देखने को मिलता है कि एक इंडस्ट्री की सुपर हिट फिल्म को दूसरी इंडस्ट्री बेहद आसानी से कॉपी कर लेती है। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री भी इसमें शामिल हैं। ये दोनों भी एक दूसरे की रीमेक बनाते हैं। उदाहरण में आज बॉलीवुड की कई फिल्में ऐसी हैं जिनकी रीमेक बनाने से हॉलीवुड भी खुद को नहीं रोक पाया। आपको यकीन न हो तो इन 7 फिल्मों को देख लीजिए…
मैंने प्यार क्यों किया:
एनिस्टन और एडम सेंडलर की हॉलीवुड फिल्म ‘जस्ट गो विद इट’ 2005 में आई ‘मैंने प्यार क्यों किया’ की रीमेक लगती है।
ए वेडनेसडे:
हॉलीवुड फिल्म ‘ए कॉमन मैन’ साल 2008 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘ए वेडनेसडे’ पर आधारित है।
जब वी मेट:
2010 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘लीप ईयर’ को फिल्म 2007 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘जब वी मेट’ का रीमेक कहा जाता है।
संगम:
2001 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘पर्ल हार्बर’ को बॉलीवुड फिल्म ‘संगम’ की रीमेक कहा जाता है।
लेडीज वर्सेस रिक्की बहल:
2014 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘द अदर वुमेन’ 2011 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘लेडीज वर्सेस रिक्की बहल’ की रीमेक है।
छोटी सी बात:
2005 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘हिच’ 1975 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘छोटी सी बात’ की रीमेक है।
रंगीला:
2004 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘विन ए डेट विद टैड हैमिल्टन’ भी 1995 में आई ‘रंगीला’ की रीमेक कही जाती है।