बाराबंकी। टार्डिग्रेड हेल्थटेक ने अपने एंड्रॉइड एप्लिकेशन, गाइड को लखनऊ के पास के गाँव के मरीजों को शहर के डॉक्टरों से जोड़ने के लिए शुरू किया है। भारत में जहां 68 प्रतिशत आबादी शहरों के बाहर रहती है वहां केवल 33 प्रतिशत डॉक्टर ही काम करते हैं। यह ऐप अब लखनऊ के आसपास के पंद्रह गांवों में चल रहा है और हर दिन गाँव में गाइड लगभग पचास से ज्यादा मरीजों को शहर के डॉक्टरों से जोड़ते हैं।
जिले के सिद्धौर ग्राम के प्रधान, नीरज कुमार ने अपने गाँव की गाइड आरती शुक्ला को उनके इस काम के लिए एक समारोह में सम्मानित किया और कहा, हमारे गाँव में इस ऐप को लाकर आरती ने बहुत अच्छा काम किया है। एमबीबीएस डॉक्टर से सलाह, दवाई पहुंचाने, और जाँच होने से लोगों को बहुत आराम मिला है। गाइड आरती शुक्ला ने कहा, अभी तक उन्होंने लगभग 600 मरीजों को इस ऐप के माध्यम से डॉक्टर को दिखवाया है। उन्होंने यह भी बताया की कम्पनी के फेसबुक पेज गाइड हेल्थ पर जाकर किसी भी गाँव से लोग गाइड बनने के लिए आवेदन दे सकते हैं।
कम्पनी के सीओओ डॉक्टर अक्षत जैन ने कहा, भारत के गाँव अब असली मायने में इंटरनेट से जुड़ रहे हैं, और अब टेक्नोलॉजी, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, पब्लिक हेल्थ केयर, मैनेजमेंट साथ आ कर गाँव गाँव में सही स्वास्थ्य सेवा पहुँचा सकते हैं। हमको विश्वास है कि ग्रामीण क्षेत्र में हेल्थ के एप पर काम करने वाली यह अब तक की सर्वश्रेष्ठ टीम है। नाजिया खान ने कहा, हमारी कम्पनी का मकसद उस हर गाँव, हर मोहल्ले में जहाँ आज डॉक्टर नहीं है, वहां डॉक्टर को पहुँचाना है।
Tags 33 percent doctor 600 patients 68 percent Aarti Shukla add Advice Android Application app application Artificial Intelligence axith jain city doctors company coo Doctor drug delivery facebook page Guide guide health health care healthcare India Internet investigation join Management MBBS nazia khan patient Population public health care Rural tardigrade Technology villages near Lucknow
Check Also
बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल
रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...