Breaking News

डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ा, अब इस मामले में सबसे आगे निकले स्‍टीव स्मिथ

आस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ सबसे तेजी से 7000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. स्मिथ ने एडिलेड में पाकिस्तान के साथ दिन-रात के टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यह मुकाम हासिल किया. स्मिथ ने 126 पारियों में 7000 टेस्ट रन पूरे किए. स्मिथ ने इस क्रम में 131 पारियों में इतने रन बनाने वाले इंग्लैंड के वॉली हेमंड को पीछे छोड़ा.

भारत के वीरेंद्र सहवाग ने 134 पारियों में 7000 रन बनाए थे. इस क्रम में भारत के सचिन तेंदुलकर 136 चौथे स्थान पर हैं. गैरी सोबर्स कुमार संगकारा और विराट कोहली 138 पारियों के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं.

स्मिथ अपने देश के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ते हुए 7000 टेस्ट रन बनाने वाले 11वें आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने.

रिकी पोंटिंग ने 168 टेस्ट मैचों में आस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक 13, 378 रन बनाए हैं. इसके बाद एलन बार्डर (11,174) और स्टीव वॉ (10,927) का स्थान है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...