अमेरिका के वाशिंगटन में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को लेकर पिछले कुछ दिनों से डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक लगातार रैली निकाल रहे हैं. वाशिंगटन में प्रदर्शन के दौरान ट्रंप समर्थकों और विरोधियों के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया.
वाशिंगटन में ब्लैक लाइव प्लाजा के पास हुई इस हिंसक झड़प में दर्जनों लोग घायल हो गए. इनमें से कई पर चाकू से हमला किया गया, जबकि घायलों में पुलिसकर्मी भी शामिल रहे. पुलिस के अनुसार चुनाव नतीजों को लेकर ट्रंप समर्थक रैली निकाल रहे थे. इसी दौरान उनकी ब्लैक लाइव मैटर्स के मुद्दे का समर्थन करने वाले लोगों से बहस हो गई. व्हाइट हाउस से कुछ ही दूरी पर ये बहस देखते ही देखते हिंसा में बदल गई.
पुलिस ने अभी तक इस मामले में 30 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें चाकू से हमला करने वाला व्यक्ति भी शामिल है. जिन चार लोगों पर चाकू से हमला किया गया, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी की हालत स्थिर है.
शनिवार देर रात को शुरू हुई हिंसा का असर रविवार तक दिखा, जिसके बाद पुलिस ने आसपास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है. वहां मौजूद कैमरों की सहायता से हिंसा किसने शुरू की, इसकी जांच हो रही है.अमेरिकी चुनाव को खत्म हुए लगभग एक महीना हो गया है, लेकिन अब तक डोनाल्ड ट्रंप ने सही तरीकों से नतीजों को मानने से इनकार कर दिया है.
ऐसे में लगातार बड़ी संख्या में ट्रंप समर्थक चुनाव नतीजों के खिलाफ अलग-अलग शहरों में प्रदर्शन कर रहे हैं. गौरतलब है कि जल्द ही अमेरिका में सीनेट में राष्ट्रपति के लिए वोटिंग होनी है, जिसके बाद 20 जनवरी से जो बाइडेन का कार्यकाल शुरू होगा.