लखनऊ। डॉ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के डायरेक्टर प्लेसमेंट बिराग दीक्षित ने बताया कि एमबीए, बीबीए, एमकॉम और एमए के 09 छात्र एवं छात्राओ का पीरामल फाइनेंस सेल्स एण्ड सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई में सेल्स ट्रेनी के पद पर 2.44 लाख के एनुअल पैकेज पर, एमबीए के एक छात्र का इंडियामार्ट इंटरमेश लिमिटेड, नोएडा में एग्जीक्यूटिव क्लाइंट सर्विसिंग के पद पर 3.00 लाख के एनुअल पैकेज पर तथा एक बीटेक (सीएस) के एक छात्र का टेकब्राउन आईटी सॉल्यूशन पी.लिमिटेड, गुरुग्राम में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पद पर 3.00 लाख के एनुअल पैकेज पर कैंपस प्लेसमेंट हुआ है।
चयनित होने वाले अभ्यर्थियों में लाल कृष्ण द्विवेदी (एमबीए), प्रदीप गुप्ता (एमबीए), शिवानी जैस्वाल (एमकॉम), अनुष्का सिंह (बीबीए), हर्ष कुमार पाल (बीबीए), मेघना सक्सेना (बीबीए), श्रेया अस्थाना (बीबीए), रजत गुप्ता (एमए, कोनॉमिक्स), आदर्श कुमार मिश्रा (एमए, इकोनॉमिक्स), शिवम कुमार मिश्रा (एमबीए), अभिनव तिवारी (बीटेक, सीएस) शामिल हैं। विश्वविद्यालय परिवार की ओर से कुलपति प्रो राणा कृष्ण पाल सिंह, कुलसचिव रोहित सिंह और डायरेक्टर प्लेसमेंट विराग दीक्षित ने चयनित छात्रों को बधाई प्रेषित की है।