औरैया। जिले के अयाना क्षेत्र में संदिग्ग्ध परिस्थितियों में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के गांव असेवा निवासी शिवराज सिंह की पत्नी अन्नों देवी (55) ने संदग्धि परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलने पर असेवा पहुंचे कानपुर देहात के काशीपुर गांव निवासी मृतका के भाई प्रेमबाबू ने अपने बहनोई पर घर की किसी अन्य महिला से अवैध संबंध होने का आरोप लगाया और कहा कि जिसको लेकर बीती शाम बहन का बहनोई के बीच झगड़ा हुआ तो उन्होंने उसकी बहन की हत्या कर दी।
भाई की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर की गैलरी में बर्फ पर रखे मिले शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रेमबाबू ने कहा कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद वह अपने बहनोई के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करायेगा। मृतका के तीन बेटे विनोद, पंकज व संजय सेंगर है जो कि बाहर रहकर नौकरी करते है। मृतका, शिवराज व छोटे बेटे की पत्नी शशि साथ में गांव रहते थे। पुलिस ने बताया कि पति पत्नी में शाम को आपस में झगड़ा हुआ था।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर