वाराणसी। काशी विश्वनाथ मंदिर में ड्रेस कोड की बात को पूरी तरह से अफवाह बताते हुए कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने इसका खंडन किया है। इसके साथ ही उन्होंने विश्वनाथ मंदिर दर्शन में वेशभूषा की बात से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी फॉर्मल प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। यह सुझाव आया था जिसपर चर्चा की गई लेकिन अभी तक इस व्यवस्था को लागू नहीं किया गया है।
Tags Deepak Aggarwal Dress Code dress code in Kashi Vishwanath temple dress code in Kashi Vishwanath temple is just a rumor: Deepak Aggarwal Kashi Vishwanath Temple Rumor काशी विश्वनाथ मंदिर काशी विश्वनाथ मंदिर में ड्रेस कोड की बात महज अफवाह : दीपक अग्रवाल ड्रेस कोड दीपक अग्रवाल
Check Also
एक नया कला इतिहास लेखन समय की मांग है – जॉनी एम एल
लखनऊ। भारतीय कला में आधुनिकता (Modernity in Indian Art) पश्चिमी आधुनिकता से उत्पन्न पारंपरिक रचनात्मक ...