Breaking News

बीकेटी में निकली नशामुक्त पदयात्रा

• ‘नशामुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का’ के तहत नववर्ष के पहले दिन दिया गया नशामुक्ति का संदेश

• नशामुक्त पदयात्रा में आरआर इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों, नगर पंचायत के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

बीकेटी/लखनऊ। नगर पंचायत बख़्शी का तालाब में रविवार को ‘नशामुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का’ के तहत नशामुक्त पदयात्रा निकाली गई। इस अनोखी पदयात्रा में आरआर इंजीनियरिंग कॉलेज विद्यार्थियों, नगर पंचायत के कर्मचारियों व स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

नशामुक्त पदयात्रा का आगाज बीकेटी बड़ी बाजार से हुआ। सैकड़ों छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों और जागरुक नागरिकों ने बीकेटी कस्बे के भ्रमण किया। पदयात्रा में शामिल लोग ‘कौशल का संदेश-नशामुक्त बने भारत देश’ “बीकेटी ने ठाना है-भारत को नशामुक्त बनाना है” जैसे नशामुक्ति से जुड़े नारे लगा रहे थे। नशामुक्त पदयात्रियों के हाथों में तख्तियां थीं, जिन पर “बीकेटी का यह संदेश-नशामुक्त हो भारत देश”“जन-जन का यह ऐलान-नशामुक्त हो पूरा हिंदुस्तान” जैसे नशामुक्ति वाले स्लोगन लिखे थे।

उत्तर रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्क्रैप बिक्री कर अर्जित किये 465.33 करोड रुपये का राजस्व

इस पदयात्रा की अगुवाई ‘नशामुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का’ के जिला प्रभारी एवं आरआर ग्रुप के चेयरमैन अनिल कुमार अग्रवाल, नगर पंचायत बीकेटी के चेयरमैन अरुण सिंह गप्पू, आंदोलन के ब्लॉक प्रभारी नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान कर रहे थे। यह पदयात्रा बीकेटी से बड़ी बाजार से प्रारंभ होकर मां चंद्रिका देवी मोड़ से होते हुए पुनः बड़ी बाजार में आकर संपन्न हुई। बीकेटी बड़ी बाजार में नागेन्द्र ने सैकड़ों लोगों को आजीवन नशामुक्त रहने का संकल्प कराया।

भारत_साइप्रस संबंधों के 60 साल पूरे, रक्षा और सैन्य सहयोग पर हुआ समझौता

इस नशामुक्त पदयात्रा के माध्यम से अंग्रेजी नववर्ष-2023 को नशामुक्त-2023 बनाने का संदेश दिया गया। गौरतलब है कि ‘नशामुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का’ के प्रणेता एवं केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के आवाहन पर पूरे भारत में एक जनवरी, 2023 को हजारों नशामुक्त पदयात्रा, प्रभात फेरी व संकल्प सभाओं का आयोजन पहले से तय था। इसी के तहत बीकेटी कस्बे में नशामुक्त पदयात्रा निकाली गई। अंत में जिला प्रभारी अनिल कुमार अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह गप्पू व ब्लॉक इंचार्ज नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान संकल्प सभा को सम्बोधित किया।

नशामुक्त सेनानियों ने कहा कि बख्शी का तालाब से पूरे भारत को नशामुक्त का संदेश दिया जा रहा है। यहां ‘टीम अग्रवाल’ नशामुक्ति का अमृत कलश लेकर पिछले चार महीने से घूम रही है। यह टीम संकल्प सभा, पदयात्रा, नशामुक्त सेनानी सम्मान, नशामुक्त रजाई-दवाई वितरण, नशामुक्त चौपाल व जन जागरण से जुड़े अन्य कार्यक्रम निरंतर कर रही है। इस नशामुक्त पदयात्रा में भाजपा नेता सदाशिव मिश्रा, उमेश सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह, कामता प्रसाद रावत, राम करन रावत, प्रशांत सिंह, अभिषेक अवस्थी, इतेंद्र सिंह चौहान व विनय सिंह टीटू मुख्य रूप से शामिल थे।

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...